Hero देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है, जिसके द्वारा बनाए जाने वाले अधिकतर बाइक मॉडल देश के आम लोगों के बजट में फिट होने के कारण कंपनी की बाइको की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन देश में फेस्टिवल का सीजन चल रहा है, जिस कारण कंपनी ने अपनी न्यू बाइक Passion Plus को लांच किया है।
Hero अपनी इस नई बाइक में 97.2 सीसी का दमदार इंजन प्रदान कर रही है, जो इसे इस सेगमेंट में मौजूद दूसरी मोटरसाइकिलों से प्रतिस्पर्धा करने में से सक्षम बनाता है, कम्पनी की ओर से दावा किया गया है, कि ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
Hero Passion Plus Engine
Hero की ओर से इस बाइक में Air cooled, 4 stroke वाला 97.2 cc का इंजन प्रदान किया गया है, जो 8000 rpm पर 8.02 PS की अधिकतम पावर जेनरेट करने के साथ-साथ 6000 rpm पर 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4 Speed Gear Box प्रदान किया गया है। इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए Kick और Self Start के ऑप्शन मौजूद है।
Hero Passion Plus Features
इस मोटरसाइकिल में गजब के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसे, Analogue और Digital Instrument Console, USB Charging Port, Analogue Speedometer, Digital Tripmeter के साथ-साथ इसमें I3s Technology देखने को मिलने वाली है, सिंगल सीट प्रदान की गई है, जो तीन सवारियों के बैठने हेतु पर्याप्त है। इसमें इस पर बैठने वाली सवारी के लिए Passenger Footrest भी प्रदान किया जा रहे हैं।
Passion Plus दिवाली ऑफर
इस मोटरसाइकिल की राजधानी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 78,451 रुपए है, जिसमें आरटीओ और बीमा राशि जुड़ जाने के पश्चात इसकी ऑन-रोड कीमत 90,942 रुपए पर पहुंच जाती है, इसकी कीमत में वेरिएंट के अनुसार और देश के अलग-अलग शहरों के अनुसार बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर आप इस बाइक को दीपावली के ऑफर पर खरीदने हैं तो आपको कैशबैक एवं एक्सचेंज ऑफर मिलने पर इस पर आपको लगभग ₹5000 की छूट मिल जाएगी।
Passion Plus Electricals, Dimensions and Capacity
इसमें Halogen Headlight के साथ-साथ Bulb वाली Taillight और Turn Signal Lamp प्रदान किए गए हैं। इस बाइक की चौड़ाई 770 mm, लंबाई 1982 mm और ऊंचाई 1087 mm है। इस बाइक का व्हीलबेस 1235 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm का है। इसमें ईंधन भरने के लिए 11 लीटर की ईंधन क्षमता वाला फ्यूल टैंक प्रदान किया गया है।
Passion Plus Brakes & Tyre
इस मोटरसाइकिल में आगे और पीछे की ओर 130 mm ड्रम ब्रेक प्रदान किए गए हैं, जो IBS Braking System पर आधारित होने वाले हैं, इसमें आगे और पीछे दोनों ही ओर 18 inch के Wheel प्रदान किया जा रहे हैं, इसी प्रकार इसमें आगे और पीछे दोनों ही ओर के टायर का आकार भी 18 inch ही है।