TVS Radeon 110 : टीवीएस मोटर्स कंपनी द्वारा नया मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत अभी सस्ती कर दी गई है। हीरो की स्प्लेंडर बाइक को गाड़ी टक्कर देने इस बाइक को लांच किया है यह बाइक आपको बहुत ही कम कीमत में भारतीय बाजार में मिल जाती है और इसका माइलेज आपको 60 से 70 किलोमीटर का मिल जाता है। आई आज हम आपको इसके फीचर्स और वेरिएंट एवं कीमत से जुड़ी जानकारी बताते हैं।
टीवीएस की नई रेडियन बाइक को नई वेरिएंट के साथ पेश किया है जो बहुत ही कम बजट में लॉन्च हुआ है इस बाइक में ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध है इसकी शोरूम कीमत 5800 है। टीवीएस की बाइक में आपको तीन वेरिएंट बेस, डिजी ड्रम और डिजी डिस्क में उपलब्ध है।
TVS Radeon 110 का शक्तिशाली इंजन
नई टीवीएस बाइक में आपको 109.7 सीसी का एयर कूलर सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है यह इंजन 7350 आरपीएम पर 8.08 bhp का पावर और 450 आरपीएम पर 8.57 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में चार स्पीड गियर बॉक्स सेटअप जोड़ा गया है यह बाइक 65 से 70 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
TVS Radeon 110 मे फीचर्स
टीवीएस रेडियन में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जो की बाइक को लोकप्रिय बनाते हैं। टीवीएस 30 बाइक में डिजिटल डिस्पले मिलता है जो की रियल माइलेज को डिस्प्ले पर बताता है। इस बाइक में सर्विस इंडिकेटर एवं फ्यूल इंडिकेटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज , स्टैंड अलार्म, इसके अलावा टीवीएस की रेडियम की नई बाइक में बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जो आपके लिए सबसे अच्छे हैं।
TVS Radeon 110 ब्रेक एंड सस्पेंशन
टीवीएस की रेडियन बाइक में ब्रेकिंग और सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें आगे की ओर ब्रिक्स ड्रम ब्रेक 130mm का दिया रहता है एवं पीछे की ओर 110mm का दिया रहता है। भैया गाड़ी इसके सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें आगे की ओर Telescopic oil damped और पीछे की ओर 5 step adjustable hydraulic सस्पेंशन दिया गया है
TVS Radeon बाइक की कीमत
अगर आप टीवीएस रेडियन बाइक की कीमत जानना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको बता दें इसमें तीन वेरिएंट मिलते हैं जिसकी कीमत शुरुआती ₹81,000 से शुरू हो जाती है एवं टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत ₹98,000 तक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹68,899 है।
अगर आप इसे किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो आपको 8198 की डाउन पेमेंट पर ऐसे खरीद कर ला सकते हैं उसके बाद आपको ₹73788 रुपए का लोन करवाना होगा जिस पर 5.5% के ब्याज दर से आपको तीन वर्षों तक 2391 की मासिक किस्त जमा करनी होगी।